scorecardresearch
 

सचिवालय क्लर्क परीक्षा के लिए बनाई गई स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम

सचिवालय क्लर्क की परीक्षा के लिए  स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम बना दी गई है. परीक्षा में हुए धांधली को लेकर छात्र बड़ी संख्या में आंदोलन कर रहे हैं.

Advertisement
X
प्रदर्शन की तस्वीर (फोटो- ट्विटर)
प्रदर्शन की तस्वीर (फोटो- ट्विटर)

Advertisement

सचिवालय क्लर्क के इम्तिहान को रद्द करने की मांग के साथ गांधीनगर की सड़कों पर उतरे छात्रों के इम्तिहान रद्द करने की मांग सरकार ने नहीं मानी, लेकिन सरकार ने इस पुरे मामले में स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) को घोषणा करते हुए मामले में जांच के आदेश दे दिए हैं.

गुजरात सरकार ने छात्रों के नेता युवराज सिंह जडेजा और दूसरे छात्रों के साथ बात करते हुए, आज गृहमंत्री प्रदिपसिंह जाडेजा नेस्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम की घोषणा की. इस टीम में चार सदस्य रहेंगे, जिसमें में कमल दायिनी प्रिंसिपल सेक्रेटरी चेयरमैन रहेंगे, जबकि एडिशनल डीजीपी मनोज शशिधरन , मंयक सिंह चावड़ा रेंज आईजी गांधीनगर, और जवलंत त्रिवेदी एडिशनल सेक्रेटरी सदस्य हैं.

गुजरात सरकार का कहना है कि ये 4 सदस्यों की ये कमेटी छात्रों के जरिए दिए गए सबूत के साथ छात्रों के साथ मिल कर जांच करेंगे. गृहमंत्री प्रदीप सिंह जाडेजा का कहना है कि जो छात्र है उनकी मांग को राज्य सरकार ने माना है. इम्तिहान में हुई गेररीति को लेकर छात्र जो आरोप लगा रहे है उसके आधार पुरी जांच की जाएगी. जरूरत लगेगी तो सीसीटीवी को जांचा जाएगा, साथ ही एफएसएल की भी मदद ली जाएगी.

Advertisement

गुजरात में हजारों युवा सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे हैं. उनकी मांग है कि क्लर्क परीक्षा दोबारा कराई जाए. आपको बता दें, अगस्त में सचिवालय क्लर्क की परीक्षाओं का आयोजन होना था. बाद में इन परीक्षाओं को क्वालिफिकेशन की सीमा बढ़ाने के नाम पर रद्द कर दिया गया. उसके बाद जब विरोध हुआ तो फिर 17 नवंबर को उन्हीं पुराने नियमों के साथ ये परीक्षा दोबारा ली गई. उसके बाद विवाद और बढ़ गया क्योंकि कई विद्यार्थियों का ये कहना था कि इस परीक्षा के दौरान बड़े पैमाने पर घोटाले हुए हैं. इस परीक्षा में 3900 सीटों के लिए कुल 10 लाख लोगों ने आवेदन किया था उनमें से 6 लाख लोग परीक्षा में शामिल हुए थे.

Advertisement
Advertisement