स्टूडेंट्स की हड़ताल की वजह से फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एफटीआईआई) इंस्टीट्यूट सुर्खियों में आ गया है. इस बार इंस्टीट्यूट स्टूडेंट्स पर होने वाले खर्च को लेकर सुर्खियों में है.
यह बात काफी चौंकाने वाली है कि एक एफटीआईआई स्टूडेंट पर करीब 12 लाख रुपये खर्च किए जाते हैं. एक अंग्रेजी अखबार में छपी एक खबर के मुताबिक फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एफटीआईआई) के स्टूडेंट्स पर किया जाने वाला खर्च मेडिकल के स्टूडेंट्स पर होने वाले खर्च का दोगुना है.
अगर आईआईटी की बात की जाए तो एफटीआईआई स्टूडेंट्स पर किया जाने वाला खर्च आईआईटी के खर्च का तीन गुना ज्यादा है. आपको बता दें कि आईआईटी के स्टूडेंट पर एक साल में करीब 3.4 लाख है, वहीं आईआईएम के स्टूडेंट के ऊपर एक साल में 5 लाख रुपये और मेडिकल के स्टूडेंट पर 6 लाख रूपये खर्च होते हैं.