सेंट्रल सीट एलोकेशन बोर्ड ( CSAB) ने JEE मेन के आधार पर खाली सीटों के लिए ऑनलाइन काउंसलिंग शुरू कर दी है. अब छात्रों के पास NIT, IIIT और केंद्र सरकार से आर्थिक सहायता प्राप्त संस्थानों की खाली सीटों पर एडमिशल लेने का सुनहरा मौका है.
सीट पाने के लिए सभी स्टूडेंट्स को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर अपनी पसंद का कोर्स भरना होगा. इसके अलावा जो छात्र तीसरे या चौथे राउंड में एडमिशन पा चुके हैं वे भी स्पॉट राउंड एडमिशन में भाग ले सकते हैं.
पहले से एडमिशन प्राप्त कर चुके सभी स्टूडेंट्स को सबसे पहले अपनी सीट छोड़नी होगी और दोबारा रजिस्ट्रेशन कराना होगा तभी वे स्पॉट एडमिशन में भाग ले सकते हैं.
स्पॉट काउंसलिंग के लिए स्टूडेंट्स को 40 हजार रुपये फीस के तौर पर जमा करने होंगे. फाइनल रिजल्ट 8 अगस्त तक जारी होगा