दिल्ली यूनिवर्सिटी के श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स ने अंडरग्रेजुएट प्रोग्राम 2015-16 की पहली कट ऑफ जारी कर दी है.
बीकॉम ऑनर्स की कट ऑफ इस बार 97.37 फीसदी गई है, जो पिछले साल कट ऑफ 97.5 फीसदी गई थी. इकोनॉमिक्स ऑनर्स की कट ऑफ 98.25 फीसदी गई है, जो पिछले साल 98.25 गई थी.
आपको बता दें कि 17 जून को दिल्ली यूनिवर्सिटी के मशहूर सेंट स्टीफंस कॉलेज ने एकेडमिक सेशन 2015-16 के कुल 11 कोर्सेज के लिए अपनी पहली कटऑफ लिस्ट जारी की थी. स्टीफंस कॉलेज की कट ऑफ इंग्लिश ऑनर्स के लिए सबसे ज्यादा 99 फीसदी कटऑफ गई थी. इंडिया टुडे-नीलसन सर्वे 2015 में साइंस के बेस्ट कॉलेज में स्टीफंस कॉलेज को नंबर 1 पर है.
दिल्ली यूनिवर्सिटी की पहली कट ऑफ 25 जून को आने वाली है.