चेन्नई के एक इंजीनियरिंग कॉलेज ने लड़कियों के लिए खाप पंचायतों की तरह का ही एक फरमान जारी किया है. उन्होंने एक लिस्ट बनाई जिसमें यह बताया गया है कि लड़कियां ये सारी चीजें न करें. यह सर्कुलर श्री साई राम इंजीनियरिंग कॉलेज का है.
सर्कुलर में कुल 22 चीजें शामिल है, जिसे लड़कियों के लिए स्पेशल इंस्ट्रक्शन के तौर पर शामिल किया गया है. इसके मुताबिक लड़कियों को लेगिंग्स, शॉर्ट कुर्ता, टाइट पैंट, बालों को खुला छोड़ने, हाई हील्स और फैंसी चप्पल, बड़े साइट के इयररिंग्स, बालों को कलर करवाने से लेकर लड़को से न बात करने की पाबंदी लगाई गई है. कॉलेज ने लड़कियों को ट्रांसपैरेंट दुपट्टा लेने से लेकर कैंपस में बर्थ डे पार्टी, न्यू ईयर सेलिब्रेशन पर भी रोक लगा दी है.
Ok, is this an Engineering College or a khap panchayat?! Idiotic draconian dress and moral codes for women! #Chennai pic.twitter.com/uDfwdZrzgL
— Kavita Krishnan (@kavita_krishnan) September 20, 2015
यही नहीं, कॉलेज प्रशासन की पाबंदियां यहीं नहीं खत्म हुई है बल्कि एक कदम और बढ़ते हुए फेसबुक और वाट्सऐप पर अकाउंट रखने पर भी रोक लगा दिया है. सबसे हास्यास्पद है कि सर्कुलर के मुताबिक लड़कियों दुपट्टे में दोनों साइड से पिन लगाकर रखें. वहीं, कॉलेज प्रशासन का इस बारे में कहना है कि हमने ऐसा कोई भी सर्कुलर जारी नहीं किया है. हमें बदनाम करने के लिए ये चीजें किसी और के द्वारा की गई हैं. हम इसके खिलाफ कड़ी एक्शन जरूर लेंगे.
सोशल मीडिया में इंजीनियरिंग कॉलेज के इस सर्कुलर के वायरल होने के बाद इसका विरोध और मजाक बनाया जा रहा है. कई यूनिवर्सिटीज के स्टूडेंट्स ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया है.