scorecardresearch
 

SRM यूनिवर्सिटी ने एंट्रेंस एग्जाम को SRMEEE से बदलकर SRMJEEE किया

SRM यूनिवर्सिटी, चेन्नई ने 2015 में होने वाले एंट्रेंस एग्जाम का नाम SRM इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्जामिनेशन (SRMEEE) से बदलकर SRM ज्वॉइंट इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्जामिनेशन (SRMJEEE) कर दिया है.

Advertisement
X
SRM University
SRM University

SRM यूनिवर्सिटी, चेन्नई ने 2015 में होने वाले एंट्रेंस एग्जाम का नाम SRM इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्जामिनेशन (SRMEEE) से बदलकर SRM ज्वॉइंट इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्जामिनेशन (SRMJEEE) कर दिया है.

Advertisement

SRMJEEE के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन नवंबर के पहले हफ्ते से चालू हो जाएगा. यह एग्जाम बीटेक और एमटेक कोर्स में एडमिशन लेने के लिए होने वाला एंट्रेंस एग्जाम है.

गौरतलब है कि SRMJEEE 2015 ऑनलाइन और ऑफलाइन मोड में कराया जाएगा. ऑनलाइन परीक्षा 11 अप्रैल से 14 अप्रैल 2015 में होगी वहीं ऑफलाइन परीक्षा 26 अप्रैल को होगी.

Advertisement
Advertisement