सशस्त्र सीमा बल (SSB) में स्पोर्ट कोटा के तहत कांस्टेबल (जनरल ड्यूटी) के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं. जो उम्मीदवार देश के लिए काम करना चाहते हैं उनके लिए ये अच्छा मौका है. बता दें, कांस्टेबल के 150 पदों पर भर्ती निकाली गई है. आइए जानते हैं कब और कैसे इस पद पर आवेदन किया जा सकता है.
इस पद आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के लिए योग्यता तय की गई है. नोटिफिकेशन के अनुसार उम्मीदवारों ने किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से कक्षा 10वीं पास की हो. वहीं न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम उम्र 23 साल होनी चाहिए.
आवेदन फीस
जनरल और ओबीसी उम्मीदवारों के लिए आवेदन फीस 100 रुपये और और / ST/ एक्स- सर्विसमैन और महिलाओं के लिए कोई फीस नहीं है.
ये है जरूरी तारीख
आवेदन करने की तारीख- 13 जुलाई 2019
आवेदन करने की आखिरी तारीख- 11 अगस्त 2019
कैसे करें आवेदन
कांस्टेबल के पदों पर आवेदन करने के लिए आधिकारिक ssb.nic.in पर जाएं. जिसके बाद आवेदन की प्रक्रिया पूरी करें.
कैसे होगा चयन
उम्मीदवारों का चयन स्पोर्ट्स ट्रायल, फिजिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा. बता दें, चुने गए उम्मीदवारों की नियुक्ति ऑल ओवर इंडिया में कहीं भी की जा सकती है. चुने गए उम्मीदवारों का पे-स्केल 21700 – 69100 रुपये है.
कांस्टेबल के लिए यहां देखें भर्ती नोटिफिकेशन