SSC CGL 2017 Result: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की ओर से आयोजित की गई संयुक्त स्नातक स्तरीय (CGL)-2017 में हिस्सा लेने वाले उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. जहां सुप्रीम कोर्ट ने आज कर्मचारी चयन आयोग (SSC) को सेंट्रल गवर्नमेंट जॉब्स में भर्ती के लिए 2017 के परिणाम को घोषित करने के लिए निर्देश दिए हैं. बता दें, एसएससी सीजीएल-2017 के नतीजों पर पिछले साल 31 अगस्त को लगाई गई थी.
रोक लगाते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा था- ", एसएससी परीक्षा की जो प्रक्रिया हुई थी उसमें गड़बड़ी नजर आ रही है. जिसे देखते हुए ये फैसला लिया गया है. कोर्ट ने ये भी साफ कह दिया है कि परीक्षा घोटाले में जिन लोगों को लाभ हुआ है उन्हें किसी भी तरह का फायदा और नौकरी देने की अनुमति नहीं मिलेगी." वहीं आपको बता दें, एसएससी की (CGL)-2017 और CHSL की परीक्षा के परिणाम जल्द घोषित किए जाएंगे. हालांकि अभी परीक्षा के परिणाम की कोई तारीख जारी नहीं की गई है.
SC today asked Staff Selection Commission (SSC) to declare 2017 result for recruitment in Central Govt jobs;also appointed a high power committee headed by retd SC judge to suggest measures to make conduct of entrance exams for jobs&admission in educational institutions foolproof pic.twitter.com/X88xbHQwWx
— ANI (@ANI) May 9, 2019
इसी के साथ सुप्रीम ने नौकरियों और एडमिशन के लिए होने वाली एंट्रेंस परीक्षा की प्रक्रिया को फूलप्रूफ बनाने के लिए एक हाई पावर कमिटी का गठन किया गया है. जिन इन परीक्षाओं पर नजर रखेंगी.
क्या है SSC पेपर लीक मामला
एसएससी की ओर से सीजीएल 2017 के टियर 2 की परीक्षा का आयोजन करवाया गया था. वहीं छात्रों का आरोप था कि परीक्षा से पहले प्रश्न पत्र और आंसर की लीक हो गए थे, जिसके बाद छात्रों ने प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. छात्र पेपर लीक होने पर आरोप लगाते हुए एसएससी की परीक्षा में बड़े स्तर पर हो रही गड़बड़ी की सीबीआई जांच कराने की मांग कर रहे थे.
जिसमें कर्मचारी चयन आयोग ने कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल परीक्षा में हुई कथित धांधली की सीबीआई जांच करवाने का फैसला किया गया था. वहीं क्राइम ब्रांच ने एसएससी पेपर लीक मामले में कई आरोपियों को गिरफ्तार किया था. आपको बता दें, सरकारी नौकरी की चाह रखने वाले देश के युवा छात्रों ने सड़क से लेकर दिल्ली में SSC के दफ़्तर के बाहर भी प्रदर्शन किया था.