scorecardresearch
 

SSC CGL: उम्र सीमा में किया गया बदलाव 2017 से लागू होगा

SSC CGL परीक्षा की उम्र सीमा में बदलाव किया गया है. यह बदलाव 2017 से लागू होगा.

Advertisement
X
SSC CGL 2016
SSC CGL 2016

Advertisement

स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (SSC) ने कम्बाइंड ग्रेजुएट लेवल एग्जामिनेशन (CGL) से संबंधित एक नोटिस जारी किया है. दरअसल, SSC ने CGL की उम्र सीमा में बदलाव किया था. आपको बता दें कि उम्र सीमा में किया गया यह बदलाव 2017 से लागू होगा.

2016 की परीक्षा में पुरानी उम्र सीमा (18-27) साल ही मान्य है. CGL की उम्र सीमा बढ़ाकर 20-30 साल कर दी गई है, जिसे 2017 से लागू किया जाएगा. वहीं, दूसरे सभी नियम पहले जैसे ही हैं.

बता दें कि स्‍टाफ सेलेक्‍शन कमीशन इन विभागों में भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन कराता है:
ग्रुप B:
असिस्‍टेंट
इंस्‍पेक्‍टर
असिस्‍टेंट इन्‍फोर्समेंट ऑफिसर
सब इंस्‍पेक्‍टर
ग्रुप C:
इंस्‍पेक्‍टर ऑफ इनकम टैक्‍स
डिविजनल अकाउंटेंट
इंस्‍पेक्‍टर
टैक्‍स असिस्‍टेंट
जूनियर अकाउंटेंट
सब इंस्‍पेक्‍टर

2016 में यह परीक्षा पहले 8 मई और 22 मई को होने वाली थी, जिसे बदल दिया गया था. अव यह परीक्षा अगस्‍त महीने में होगी.

Advertisement
Advertisement