स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (SSC) ने कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल (CGL) टायर I परीक्षा का आयोजन 9 अगस्त को किया था. इस परीक्षा में दिल्ली के अलावा दूसरे उत्तरी क्षेत्रों के सेंटर्स पर प्रश्नपत्र बुकलेट में कुछ प्रिटिंग गलतियां थी.
SSC ने अपने वेबसाइट पर इस असुविधा के लिए खेद जताया है. इसके ऑफिशियल नोटिफिकेशन में कहा गया है, ' कमीशन को यह जानकारी मिली है कि दिल्ली के अलावा कई दूसरे शहरों में प्रश्नपत्र में प्रिंटिंग की कुछ गलतियां थी.' कमीशन ने इन गलतियों से प्रभावित हुए स्टूडेंट्स के लिए दोबार 30 अगस्त को परीक्षा कराने का फैसला किया है.
जिन उम्मीदवारों को ऐसे प्रश्नपत्र मिले थे, उन्हें उसकी स्कैन की हुई कॉपी और कई दूसरी जानकारी कमीशन को बतानी होगी. संबंधित जानकारियां भेजने के लिए कमीशन की वेबसाइट के CGL एग्जाम लिंक पर जाना होगा. उम्मीदवारों को परीक्षा से संबंधित पूरी जानकारी 16 अगस्त तक भेजनी होगी.