scorecardresearch
 

SSC CGL टायर-I परीक्षा 9, 16 अगस्त को

स्टाफ सेलेक्शन कमीशन कंबाइंट ग्रेजुएट लेवल (टायर-वन) एग्जामिनेशन की तारीखों की घोषणा कर दी है. यह 9 अगस्त और 16 अगस्त को आयोजित किया जाएगा.

Advertisement
X
SSC logo
SSC logo

स्टाफ सेलेक्शन कमीशन कंबाइंट ग्रेजुएट लेवल (टायर-वन) एग्जामिनेशन की तारीखों की घोषणा कर दी है. यह 9 अगस्त और 16 अगस्त को आयोजित किया जाएगा. SSC CGL टायर-II परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी

एसएससी इस एग्जाम के लिए नोटिफिकेशन 2 मई को जारी करेगा. आपको बता दें कि पिछले साल एसएससी के नोटिफिकेशन के अनुसार यह एग्जाम 14 जून 2015 को आयोजित किया जाना था.लेकिन किसी कारण से एसएससी ने पुराने शेड्यूल को रद्द कर नया नई तारीखों की घोषणा की है.

2015 SSC के एग्जाम्स की लिस्ट

इस एग्जाम को देने के लिए स्टूडेंट्स का यूजीसी द्वारा किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएट होना जरूरी है. सरकारी नौकरी के लिए पढ़ें

Advertisement

कैसा होगा SSC CGL Tier-1 एग्जाम

कंबाइंट ग्रेजुएट लेवल (टायर-वन) एग्जाम 200 मार्क्स का होता है जिसमें जनरल इंटेलीजैंस, रीजनिंग, जनरल अवेयनेस, इंग्लिश कंप्रीहेंशन और क्वांटिटेटिव एप्डीट्यूड के सवाल पूछे जाते हैं.

जो कैंडिडेट्स यह एग्जाम देना चाहते हैं वो 2 मई को एसएसी वेबसाइट चेक कर आवेदन कर सकेत हैं. ज्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.

Advertisement
Advertisement