scorecardresearch
 

SSC Exam में उर्दू मीडियम के स्टूडेंट्स को मिला अंग्रेजी का गलत क्वेश्चन पेपर

महाराष्ट्र के लातूर में शनिवार को SSC परीक्षा के दौरान उर्दू माध्यम के कुछ छात्रों को गलत प्रश्नपत्र दे दिया गया, जिससे उन्हें भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. यह घटना विमलाबाई देशमुख स्कूल परीक्षा केंद्र पर हुई.

Advertisement
X
यह AI से बनाई गई तस्वीर है. इसका इस्तेमाल सांकेतिक तौर पर किया गया है.
यह AI से बनाई गई तस्वीर है. इसका इस्तेमाल सांकेतिक तौर पर किया गया है.

महाराष्ट्र के लातूर में शनिवार को SSC परीक्षा के दौरान उर्दू माध्यम के कुछ छात्रों को गलत प्रश्नपत्र दे दिया गया, जिससे उन्हें भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. यह घटना विमलाबाई देशमुख स्कूल परीक्षा केंद्र पर हुई.

Advertisement

तीन घंटे तक इंतजार करना पड़ा
परीक्षा केंद्र के अधिकारियों के अनुसार, 21 छात्रों को ‘अंग्रेजी (17)’ की जगह ‘प्रथम भाषा अंग्रेजी (03)’ का प्रश्नपत्र दे दिया गया. जब छात्रों ने इस गलती की ओर ध्यान दिलाया, तो उन्हें समाधान के इंतजार में तीन घंटे तक बैठाए रखा गया. इससे छात्र तनाव में आ गए क्योंकि उन्हें जो प्रश्नपत्र मिला था, वह उनके पाठ्यक्रम का हिस्सा नहीं था.

नए लिपिक की गलती से हुआ ऐसा
परीक्षा केंद्र प्रमुख एस.ए. कोयले ने बताया कि एक नए लिपिक ने प्रश्नपत्रों के रंग कोड समझने में गलती की, जिससे यह समस्या हुई. उन्होंने बताया कि SSC बोर्ड को इस मामले की जानकारी दे दी गई है और जल्द ही एक विस्तृत रिपोर्ट भेजी जाएगी.

कार्रवाई की मांग
एस.ए. जागीरदार सेकेंडरी स्कूल, मौलाना आजाद हाई स्कूल, सिराज-उल-उलूम गर्ल्स हाई स्कूल और उस्मानिया उर्दू हाई स्कूल के प्राचार्यों ने अहमदपुर के खंड शिक्षा अधिकारी से इस गलती पर तत्काल कार्रवाई करने की मांग की है.

Live TV

Advertisement
Advertisement