स्टॉफ सिलेक्शन कमिशन (एसएससी) पेपर लीक मामला देश की सबसे बड़ी अदालत की चौखट पर पहुंच गया है. इस घोटाले की जांच कराने के लिए जनहित याचिका दाखिल की गई है. दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट 12 मार्च को सुनवाई करेगी. केंद्र सरकार के DOPT मंत्रालय ने इस मामले की सीबीआई जांच के आदेश दे दिए हैं. गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि अब मामले में सीबीआई जांच के आदेश दिए जा चुके हैं, इसलिए छात्रों को अपना प्रदर्शन खत्म कर देना चाहिए.
कांग्रेस नेता शशि थरूर ने इस मामले पर ट्वीट कर कहा कि मैंने आज केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह से इस मसले पर बात की. उन्होंने इस मसले की सीबीआई जांच के आदेश दे दिए हैं.
Spoke to @DrJitendraSingh in Parliament today. He has agreed to a CBI inquiry on all the issues raised by the students protesting the SSC-CGL Mains papers (leak, conduct of exams etc). I thank him for his willingness to listen to these legitimate demands w/an open mind. #sscscam
— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) March 5, 2018
सुप्रीम कोर्ट में दाखिल हुई इस याचिका की मेंशनिंग के दौरान चीफ जस्टिस ने कहा कि अगले सोमवार यानी 12 मार्च को मामले पर सुनवाई होगी. वकील मनोहरलाल शर्मा ने अपनी याचिका में अपील की है कि इस लीकेज के पीछे साजिश की जांच एसआईटी या सीबीआई से कराई जाए. साथ ही सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में जांच की अपील की है.
शर्मा ने कोर्ट से ये भी कहा है कि सरकार को निर्देश दिए जाएं कि आगे से कभी पेपर लीक न हो इसके लिए फुलप्रूफ सिस्टम बनाया जाय. जिसमें किसी भी तरह से सेंध लगाना नामुमकिन हो. क्योंकि तमाम महत्वपूर्ण प्रतियोगी इम्तहानों के पेपर आये दिन लीक हो जाते हैं और प्रतिभावान छात्रों का समय और मेहनत बर्बाद हो जाता है. सरकार कुछ इंतजाम नहीं कर रही है लिहाजा अदालत ही सरकार को इस बाबत निर्देश दे.
कोर्ट ने कहा कि ये गम्भीर मामला है लिहाजा इस पर अगले सोमवार को सुनवाई होगी. फिलहाल इसी मुद्दे पर पीड़ित छात्रों का धरना जारी है. इधर, मामले में राजनीतिक रंग भी दिखने लगे हैं. धरना स्थल पर सभी बड़े राजनीतिक दलों के नेता पहुंचकर बयान दे चुके हैं.
इस मामले की गूंज संसद, सड़क और सुप्रीम कोर्ट हर कहीं सुनाई दे रही है. सुप्रीम कोर्ट और संसद में होली की छुट्टियों के बाद सोमवार से ही कामकाज शुरू हुआ है. सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल हुई तो संसद में इस पर शोर शराबा शुरू हो गया. सांसद पप्पू यादव ने सदन शुरू होने से पहले ही इस मुद्दे पर स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया था.
क्या है मामला
दरअसर एसएससी की ओर से सीजीएल 2017 के टियर 2 की परीक्षा का आयोजन करवाया गया था. वहीं छात्रों का आरोप है कि परीक्षा से पहले प्रश्न पत्र और आंसर की लीक हो गए थे, जिसके बाद छात्रों ने प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. छात्र पेपर लीक होने पर आरोप लगाते हुए एसएससी की परीक्षा में बड़े स्तर पर हो रही गड़बड़ी की सीबीआई जांच कराने की मांग कर रहे हैं. जिसमें कर्मचारी चयन आयोग ने कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल परीक्षा में हुई कथित धांधली की सीबीआई जांच करवाने का फैसला किया है.