इस बार से महाराष्ट्र राज्य के 10वीं और 12वीं का बोर्ड एग्जाम दे रहे स्टूडेंट्स के लिए खुशखबरी है. दरअसल बोर्ड एग्जाम में स्टूडेंट्स को एकस्ट्रा टाइम दिया जाएगा.
दरअसल एजुकेशन मंत्री विनोद तावड़े ने प्रस्ताव रखा था कि 10वीं बारहवीं का बोर्ड एग्जाम देने वाले स्टूडेंट्स को प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए 10 मिनट का एकस्ट्रा समय देना चाहिए. इसके लिए सभी स्कूलों और जूनियर कॉलेजों में सरकुलर भेज दिया गया है.
स्टूडेंट्स 30 मिनट पहले एग्जाम सेंटर पर पहुंच जाएंगे और 10 मिनट उन्हें प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए दिए जाएंगे. इस दौरान वो पेपर पर कुछ लिख नहीं सकते हैं.