scorecardresearch
 

SSC MTS का एडमिट कार्ड जारी, यहां से करें डाउनलोड...

SSC MTC के एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है. जानिये कहां से डाउनलोड कर सकते हैं एडमिट कार्ड और कब होनी है परीक्षा...

Advertisement
X
एसएससी एडमिट कार्ड
एसएससी एडमिट कार्ड

Advertisement

स्टाफ सेलेक्शन कमिशन (SSC) द्वारा 30 अप्रैल, 14 मई, 4 जून और 11 जून को मल्टी टास्क‍िंग नॉन टेक्न‍िकल स्टाफ (MTS) की परीक्षा आयोजित की जाएगी. इसके लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है. आप स्टाफ सेलेक्शन कमिशन की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

ऐसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड

- ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं

SSC CGL: उम्र सीमा में किया गया बदलाव 2017 से लागू होगा

- वहां दिए गए लिंक 'STATUS OF CANDIDATES OF MULTI TASKING (NON TECHNICAL) STAFF IN DIFFERENT STATES AND UNION TERRITORIES, 2016 TO BE HELD ON 30/04/2017, 14/05/2017, 28/05/2017, 04/06/2017 AND 11/06/2017' पर क्ल‍िक करें.

- इसके बाद 'Proceed Now' पर क्ल‍िक करें.

- इसके बाद मांगी गई जरूरी जानकारी दें.

ये 10 टिप्स दिलाएंगे SSC CGL Tier-1 एग्जाम में सक्सेस

Advertisement

- ऐसा करने के बाद स्क्रीन पर आपका एडमिट कार्ड दिखने लगेगा.

- एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट ले लें.

SSC के बारे में
स्टाफ सेलेक्शन कमिशन (SSC) भारत सरकार के तहत काम करने वाली संस्था है, विभिन्न मंत्रालयों और विभागों के लिए नियुक्त‍ि करती है.

Advertisement
Advertisement