केरल एसएसएलसी (SSLC) परीक्षा का रिजल्ट 20 अप्रैल को घोषित किए जाने की संभावना है. जिन उम्मीदवारों ने 10वीं की परीक्षा दिया है वे ऑफिशियल साइट पर रिजल्ट देख सकेंगे.
रिजल्ट देखने के लिए उम्मीदवारों को रोल नंबर, एप्लीकेशन नंबर की जरूरत होगी. एजुकेशन डिपार्टमेंट के अनुसार रिजल्ट 16 अप्रैल को घोषित होने वाली थी. मगर अब संभावना जताई जा रही है कि रिजल्ट 20 अप्रैल को जारी होगा. SSLC परीक्षा 10 मार्च से शुरू हुई थी और 22 मार्च को आईटी विषय के साथ समाप्त हो गई थी.
एजुकेशन मिनिस्टर पी के अब्दू रब ने रिजल्ट में देरी होने के बारे में कहा कि रिजल्ट घोषित करने की तारीख को आगे बढ़ाने के पीछे छुट्टियां और हड़ताल बड़ी वजह बनी है. इन कारणों से कॉपी मूल्यांकन प्रोसेस में बाधा पहुंच रही है.