प्रशासन के नकल रोकने के तमाम दावे खोखले साबित हो रहे हैं. तमिलनाडु के वेल्लोर डिस्ट्रिक्ट में दसवीं क्लास के 10 स्टूडेंट्स को नकल करते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया है. ये स्टूडेंट्स इंग्लिश का एग्जाम दे रहे थे.
पकड़े गए स्टूडेट्स में 9 स्टूडेंट्स प्राइवेट कैंडिडेट्स के तौर पर शामिल हुए थे और एक स्टूडेंट रेग्यूलर कैंडिडेट के तौर पर शामिल था. नकल करते हुए पकड़े गए 6 स्टूडेंट्स वेल्लोर डिस्ट्रिक्ट के थे और बाकि के तिरूपत्तूर के रहने वाले थे.
एग्जाम टिप्स पढ़ने के लिए क्लिक करें
इस पूरे मामले में एजुकेशनल डिपार्टमेंट के अधिकारियों का कहना है कि इनकी आंसर शीट राज्य के एजुकेशनल डिपार्टमेंट को भेज दी गई है और इन कैंडिडेट्स का रिजल्ट रोक दिया गया है.