कर्नाटक बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (KSEEB) 10वीं का रिजल्ट आज 3 बजे जारी होगा. स्टूडेंट्स रिजल्ट से जुड़ी जानकारी पाने के लिए हेल्पलाइन नंबर- 080-23310075 और 080-23310076. पर डॉयल कर सकते हैं.
एग्जाम में शामिल स्टूडेंट्स रिजल्ट आने पर रजिस्ट्रेशन नंबर/रोल कोड/डेट ऑफ बर्थ (DOB) डालकर रिजल्ट चेक सकते हैं.
बोर्ड के अनुसार इस साल दसवीं के एग्जाम में कुल 8.56 लाख छात्र शामिल हुए. स्टूडेंट्स की कुल संख्या में 8.07 लाख छात्र पहली बार यह एग्जाम दे रहे हैं वहीं 16,337 प्राइवेट छात्र और बाकी छात्र दोबारा शामिल हुए हैं.
ज्यादा जानकारी के लिए यहां देखें: kseeb.kar.nic or karresults.nic