दिल्ली यूनिवर्सिटी के प्रतिष्ठित सेंट स्टीफंस कॉलेज में पढ़ाई करना अब थोड़ा महंगा होगा, क्योंकि वहां के प्रशासन ने ट्यूशन और होस्टल फीस में बढ़ोत्तरी की घोषणा की है.
कॉलेज के एक अधिकारी ने बताया कि महंगाई को देखते हुए ट्यूशन और होस्टल फीस में थोड़ी वृद्धि की गई है. यह वृद्धि सभी कोर्सेज के लिए समान रूप से की गई है. उन्होंने बताया, ‘ट्यूशन फीस में 3,635 रुपये और होस्टल फीस में 2,050 रुपये की बढ़ोत्तरी की गई है.’
पिछले साल कॉलेज ने अलग-अलग कोर्सेज के शुल्क में 775 रुपये से 3,350 रुपये तक की वृद्धि की थी. स्टूडेंट्स से लिया जाने वाला शुल्क तीन हिस्सों में बंटा होता है जिसमें ट्यूशन, होस्टल और खानपान शुल्क कैटेगरी हैं.
होस्टल शुल्क को 24,000 से बढ़ाकर 26,500 रुपये कर दिया गया है और खानपान के शुल्क में कोई वृद्धि नहीं की गई है.
- इनपुट भाषा