डीयू के प्रतिष्ठित सेंट स्टीफंस कॉलेज ने साल 2016-17 के लिए अपनी पहली एडमिशन कट ऑफ जारी कर दी है. इस कट ऑफ लिस्ट में सबसे ज्यादा कट ऑफ इंग्लिश ऑनर्स का 99 फीसदी गया है.
खास बात यह है कि कॉमर्स स्ट्रीम के छात्रों के लिए भी कट ऑफ 98 फीसद से ऊपर है. जबकि साइंस स्ट्रीम के छात्रों के लिए बेस्ट ऑफ फोर की कट ऑफ 98 और आर्ट्स स्ट्रीम के छात्रों के लिए 97.5 फीसदी है. दिल्ली यूनिवर्सिटी के सेंट स्टीफंस कॉलेज में 11 कोर्सेस और 420 सीटों के लिए एडमिशन होगा.