scorecardresearch
 

सेंट स्टीफन्स के स्टूडेंट ने खटखटाया हाई कोर्ट का दरवाजा

सेंट स्टीफन्स कॉलेज में प्रिंसिपल द्वारा निलंबित किए गए ई-मैग्जीन के  छात्र संपादक देवांश मेहता ने हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है.

Advertisement
X
St Stephen’s College
St Stephen’s College

सेंट स्टीफन्स कॉलेज में प्रिंसिपल द्वारा निलंबित किए गए ई-मैग्जीन के छात्र संपादक देवांश मेहता ने हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है.

Advertisement

उन्होंने दिल्ली हाई कोर्ट के समक्ष दायर रिट याचिका में कहा है कि प्रिंसिपल को आगे उनके खिलाफ एक्शन लेने से रोका जाए. याचिका में ई-मैग्जीन को फिर से शुरू करने के आदेश भी मांगे गए हैं.

दरअसल कॉलेज के प्रिंसिपल वॉल्सन थंपु ने अपने आदेश में कहा था कि देवांश मेहता जो बीए तृतीय साल दर्शनशास्त्र ऑनर्स का स्टूडेंट हैं, उनको कॉलेज में बनी एक सदस्यीय समिति ने अनुशासनहीनता का दोषी पाया है. देवांश मेहता को 23 अप्रैल तक कॉलेज से निलंबित कर दिया गया है.

मेहता को ऑनलाइन मैग्जीन लॉन्च करने के कारण कॉलेज से निलंबित किया गया था. जिसके पीछे कॉलेज यह तर्क दे रही है कि मेहता ने ऑनलाइन मैग्जीन लॉन्च करने के लिए कॉलेज से इजाजत नहीं ली थी.

आपको बता दें कि ऑनलाइन मैग्जीन 7 मार्च को आई थी, जिसे 2000 हीट्स भी मिले थे. मैग्जीन को 12 मार्च से बंद कर दिया गया.

Live TV

Advertisement
Advertisement