दिल्ली यूनिवर्सिटी के प्रतिष्ठित कॉलेज सेंट स्टीफेंस में एक प्रोफेसर पर यौन उत्पीड़न के आरोप को लेकर दिल्ली सरकार ने कॉलेज प्रशासन से रिपोर्ट मांगी है. प्रोफेसर पर यह आरोप एक रिसर्च स्टूडेंट ने लगाया है.
एक अधिकारी ने बताया कि दिल्ली के शिक्षा मंत्रालय ने कॉलेज प्रशासन से इस बारे में रिपोर्ट मांगी है. कॉलेज के प्रिंसिपल वाल्सन थंपू ने कहा कि इस संबंध में मंगलवार शाम नोटिस मिला है, जल्द ही मैं मंत्रालय को रिपोर्ट भेजूंगा.
दिल्ली यूनिवर्सिटी की एक रिसर्च स्टूडेंट ने सेंट स्टीफेंस कॉलेज के एक प्रोफेसर पर एक साल तक उसका यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है. सूत्रों के अनुसार, रिसर्च स्टूडेंट ने यह आरोप जिस प्रोफेसर के खिलाफ लगाए हैं, वह कॉलेज में बर्सर (वित्तीय प्रशासक) रह चुके हैं. बर्सर के रूप में प्रोफेसर सतीश कुमार को प्रिंसिपल की अनुपस्थिति में उनसे जुड़े निर्णय लेने के अधिकार थे. बर्सर होने के कारण प्रोफेसर सतीश को कॉलेज की गवर्निग काउंसिल के सदस्य के रूप में खुद ही प्रमोशन मिल गया.
सूत्रों का कहना है कि गवर्निग काउंसिल की बैठक में जब कई बार कॉलेज से संबंधित कई महत्वपूर्ण निर्णयों पर प्रिंसिपल की आलोचना होती थी तो प्रोफेसर सतीश ने कई बार उनका बचाव किया था.
पुलिस को दी सात पेज की शिकायत में रिसर्च स्टूडेंट ने आरोप लगाया है कि प्रोफेसर सतीश ने उसे प्रताड़ित किया. अक्टूबर 2013 में प्रोफेसर ने उसका यौन उत्पीड़न किया , लेकिन अपने करियर के डर से उसने इसका खुलासा नहीं किया. यह भी आरोप है कि उसने पिछले साल दिसंबर में कॉलेज के प्रिंसिपल से इस बारे में शिकायत की तो उसकी मदद करने के बजाय उन्होंने उस पर प्रोफेसर सतीश के खिलाफ शिकायत वापस लेने के लिए कहा.
इनपुट: भाषा