scorecardresearch
 

पुराने स्टूडेंट्स कर रहे हैं हंगामा: थंपु

सेंट स्टीफंस  कॉलेज के प्रिंसिपल वॉल्सन थंपु ने कॉलेज में हो रहे हंगामे का जिम्मेदार पुराने स्टूडेंट्स को ठहराया है.

Advertisement
X
St Stephen’s College
St Stephen’s College

सेंट स्टीफंस  कॉलेज के प्रिंसिपल वॉल्सन थंपु ने कॉलेज में हो रहे हंगामे का जिम्मेदार पुराने स्टूडेंट्स को ठहराया है.

Advertisement

थंपु ने स्टीफंस कॉलेज के एल्युमनाई एसोसिएशन पर आरोप लगाते हुए कहा कि ये कुछ ऐसे पैसेवाले और प्रभावशाली स्टूडेंट्स की गुंडागर्दी है. वहीं, एसोसिएशन ने थंपु के बयान पर एतराज जताते हुए कहा कि वे इस तरह के गलत शब्द का इस्तेमाल एसोसिएशन के लिए कैसे कर सकते हैं.

थंपु ने स्टूडेंट कम्यूनिटी को एड्रेस करते हुए कहा कि वर्तमान में यहां पढ़ रहे स्टूडेंट को यह जानना चाहिए कि मैं अगर अमीर और मजबूत लोगों का साथ देता तो उनमें से आधे से ज्यादा स्टूडेंट्स आज यहां पढ़ नहीं रहे होते. हाल ही में हुई घटना में कॉलेज का चरित्र सही साबित हुआ है. एक अच्छे इंस्टीट्यूट्स के रूप में हम इस पर गर्व करते हैं.

Advertisement
Advertisement