सेंट स्टीफंस कॉलेज के प्रिंसिपल वॉल्सन थंपु ने कॉलेज में हो रहे हंगामे का जिम्मेदार पुराने स्टूडेंट्स को ठहराया है.
थंपु ने स्टीफंस कॉलेज के एल्युमनाई एसोसिएशन पर आरोप लगाते हुए कहा कि ये कुछ ऐसे पैसेवाले और प्रभावशाली स्टूडेंट्स की गुंडागर्दी है. वहीं, एसोसिएशन ने थंपु के बयान पर एतराज जताते हुए कहा कि वे इस तरह के गलत शब्द का इस्तेमाल एसोसिएशन के लिए कैसे कर सकते हैं.
थंपु ने स्टूडेंट कम्यूनिटी को एड्रेस करते हुए कहा कि वर्तमान में यहां पढ़ रहे स्टूडेंट को यह जानना चाहिए कि मैं अगर अमीर और मजबूत लोगों का साथ देता तो उनमें से आधे से ज्यादा स्टूडेंट्स आज यहां पढ़ नहीं रहे होते. हाल ही में हुई घटना में कॉलेज का चरित्र सही साबित हुआ है. एक अच्छे इंस्टीट्यूट्स के रूप में हम इस पर गर्व करते हैं.