दिल्ली यूनिवर्सिटी के सेंट स्टीफंस कॉलेज के स्टूडेंट देवांश मेहता के निलंबन के मामले ने बहुत तूल पकड़ लिया है. आइए हम बताते हैं कि आखिर ये पूरा मामला क्या है.
सेंट स्टीफंस के स्टूडेंट देवांश मेहता को कॉलेज मैनेजमेंट ने कॉलेज की ऑनलाइन मैगजीन लॉन्च करने पर सस्पेंड कर दिया था. कॉलेज की दलील है कि देवांश ने बिना इजाजत ऑनलाइन मैगजीन निकाली और उसका निलंबन करके उसे सजा दी गई.
देवांश मेहता सेंट स्टीफंस में दर्शनशास्त्र ऑनर्स में फाइनल ईयर के स्टूडेंट हैं. उन्होंने कॉलेज के फैसले के खिलाफ दिल्ली हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया और कोर्ट ने उनके निलंबन पर रोक लगा दी. अदालत में अब देवांश निलंबन मामले की अगली सुनवाई 21 मई को होगी.
इस पूरे विवाद पर सेंट स्टीफंस के प्रिंसिंपल वॉल्सन थंपू ने आजतक से खास बातचीत में कहा कि मैं सिर्फ अपना काम कर रहा हूं. मैं कॉलेज के लिए काम करता हूं और कॉलेज के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ दूंगा. मामला अदालत में विचाराधीन है इसलिए फैसले का इंतजार कीजिए.