आज हम स्टील या फिर कि कहें तो स्टेनलेस स्टील के बगैर दुनिया की कल्पना भी नहीं करना चाहते, लेकिन ऐसा कम ही लोग जानते हैं कि इसे पहलेपहल बनाने वाले हैरी ब्रियरले बंदूक के बैरल के लिए कुछ ऐसा बनाना चाह रहे थे, जो पानी से खराब न हो. साथ ही किसी रसायन का असर न हो. साल 1871 में 13 अगस्त के रोज गलती से स्टील का आविष्कार हो गया.
1. लोहे की तुलना में स्टील करीब 1000 गुना अधिक मजबूत हो सकता है.
2. पहले स्टेनलेस स्टील में 0.24 फीसद कार्बन और 12.8 फीसद क्रोमियम था.
3. दुनिया में 88 फीसद स्टील ऐसा है जिसे रिसाइकल किया जा सकता है.
4. पहले इसे रस्टलेस स्टील कहा गया लेकिन स्थानीय कटलरी निर्माता RF मॉस्ले के अन्सर्ट स्टुअर्ट ने इसे स्टेनलेस स्टील का नाम दिया.