ऑल इंडिया प्री मेडिकल टेस्ट (एआईपीएमटी) एग्जाम के रिजल्ट पर लगी रोक अब 12 जून तक जारी रहेगी. सुप्रीम कोर्ट ने रिजल्ट पर लगी रोक की तारीख को 10 जून से बढ़ाकर 12 जून कर दिया है.
आपको बता दें कि इससे पहले ऑल इंडिया प्री-मेडिकल टेस्ट (एआईपीएमटी ) में रोहतक में गड़बड़ियों सामने आने पर सुप्रीम कोर्ट ने 10 जून तक रिजल्ट पर रोक लगाई थी.
दरअसल सुप्रीम कोर्ट में सीबीएसई के वकील ने रिजल्ट पर लगी रोक को आगे बढ़ाने की अपील की थी. इससे पहले सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका में एआईपीएमटी एग्जाम दोबारा कराए जाने की मांग की गई थी. ऑल इंडिया प्री-मेडिकल टेस्ट (एआईपीएमटी) एग्जाम 3 मई को देश भर में आयोजित किया गया था.
आपको बता दें कि ऑल इंडिया प्री मेडिकल टेस्ट (AIPMT) की 'आंसर-की' 3 मई को रोहतक में लीक हो गईं थी. एग्जाम से आधा घंटे पहले 90 'आंसर-की' कैंडिडेट्स के मोबाइल पर व्हाट्सएप के जरिए आने लगीं थीं. इस मामले में पुलिस ने रोहतक से 4 आरोपियों को गिरप्तार किया था.