दिल्ली यूनिवर्सिटी के अंतर्गत आने वाली सेंट स्टीफन कॉलेज लोगों को बेहतर नागरिक बनाने के लिए जल्द ही एक कोर्स शुरू करने वाली है. यह कोर्स सिर्फ दिल्ली के निवासियों के लिए होगा, जिसका नाम 'सिटीजन ऑफ दिल्ली' रखा गया है.
इस कोर्स की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें दाखिला लेने के लिए ना तो कट ऑफ मार्क्स रखे गए हैं और ना ही उम्मीदवारों से इंटरव्यू किए जाएंगे.
वे सभी इस कोर्स के लिए आवेदन कर सकते हैं, जिनकी उम्र 18 साल है. करीब 200 उम्मीदवारों का चयन पहले बैच की पढ़ाई के लिए किया जाएगा. इस कोर्स को करने के लिए किसी भी प्रकार की फीस नहीं ली जाएगी. उम्मीदवारों को सिर्फ रजिस्ट्रेशन के लिए 1000 की राश्िा देनी होगी. रजिस्ट्रेशन करने की आखिरी तारीख 20 फरवरी है.