पिचाई सुंदरराजन गूगल के चीफ एग्जिक्यूटिव ऑफिसर हैं. सारी दुनिया उनकी कायल है. फिलहाल वे अपने पूरे परिवार के साथ न्यू ईयर मनाने भारत आए हुए हैं. आप भी जानिए पिचाई के बारे में दिलचस्प बातें...
- उनका जन्म 12 जुलाई 1972 में तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में हुआ था. चेन्नई स्थित जवाहर विद्यालय से पढ़ाई की.
भारत पहुंचे गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई, डिजिटल बिजनेस पर करेंगे बात
- आईआईटी खड़गपुर में बीटेक की पढ़ाई की. वहां से पढ़ाई कर स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से एमएस किया और बाद में पेनसिलवेनिया यूनिवर्सिटी के वार्टन स्कूल से एमबीए किया. पिचाई को काफी शर्मीला छात्र कहा जाता था.
- सारी दुनिया जानती है कि स्कूली दिनों से ही उन्हें क्रिकेट का काफी शौक रहा है. सुंदर हाई स्कूल क्रिकेट टीम के कप्तान भी रह चुके हैं.
- गूगल से पहले पिचाई ने एप्लाइड मैटेरियल्स में बतौर इंजीनियर काम किया. बाद में उन्होंने कंसल्टेंसी फर्म मेककिंसे में मैनेजमेंट कंसल्टेंट की नौकरी भी की.
IIT खड़गपुर जाएंगे गूगल के CEO सुंदर पिचाई
- उन्होंने 2004 में गूगल ज्वॉइन किया था. पिचाई को 2014 में गूगल में प्रोडक्ट मैनेजमेंट के वाइस प्रेसिडेंट के पद पर नौकरी मिली थी. यहां पर पिचाई को गूगल के क्रोम ब्राउजर और ऑपरेटिंग सिस्टम की टीम को लीड करना था. वे अच्छे टीम लीडर माने जाते हैं.
- गूगल में पिचाई को खास पहचान मिली गूगल क्लाइंड सॉफ्टवेयर प्रोडक्ट जैसे गूगल क्रोम और क्रोम ओएस के इनोवेशन के बाद से. 2008 में उन्हें प्रोडक्ट डेलवपमेंट का वाइस प्रेसिंडेट बनाया गया. उन्होंने पहली बार गूगल क्रोम को पेश किया, यही वजह थी कि अब सुंदर पिचाई गूगल के लिए एक जाना पहचाना चेहरा बन गए थे.