scorecardresearch
 

पोटैटोमैन के नाम से फेमस हुए ये शख्स, आज ऐसे कमाते हैं करोड़ों रुपये

जानें एक ऐसे शख्स की कहानी, जिन्होंने नौकरी छोड़ शुरू की खेती. आज कमाते हैं करोड़ों रुपये.

Advertisement
X
पार्थीभाई जेठाभाई चौधरी
पार्थीभाई जेठाभाई चौधरी

Advertisement

आज एक ऐसे शख्स के बारे में बता रहे हैं जो अपनी अच्छी भली नौकरी छोड़ने के बाद आलू की खेती करने लगे. पार्थीभाई जेठाभाई चौधरी पुलिस डिपार्टमेंट में ऑफिसर की नौकरी कर रहे थे, लेकिन कुछ समय उन्हें महसूस हुआ कि उनका मन पुलिस की नौकरी में नहीं लग रहा है. जिसके बाद पुलिस की नौकरी छोड़ कर अपने गांव खेती करने के लिए आ गए. 

शुरू की खेती

पार्थीभाई एक पुलिस बैकग्राउंड से आते हैं. ऐसे में उन्हें खेती के बारे में कोई जानकारी नहीं थी. लेकिन वह जानते थे कि जीवन में हर काम पहली बार होती है. खेती करने से पहले उन्होंने आधुनिक खेती के तौर-तरीकों को जानने समझने की कोशिश की.

दो बार माउंट एवरेस्ट चढ़ने वाली अनिता, अब यहां की चढ़ाई कर रचेंगी इतिहास

पूरी तैयारियों के साथ उन्होंने खेती करना शुरू कर दिया. बता दें, गुजरात का बनासकांठा जिला खेती के लिए मशहूर है. आज पार्थीभाई खेती से करोड़ों रुपये कमा रहे हैं और बनासकांठा के किसानों को भी खेती से लाभ कमाने की ट्रेनिंग दे रहे  हैं.

Advertisement

इस वजह से कैब ड्राइवर ने दान मांगकर गांव में बनवा दिया अस्पताल

'पोटैटोमैन' के नाम से हुए फेमस

पार्थीभाई खेती के बारे में नहीं जानते थे, लेकिन खेती करना चाहते थे. अपनी मेहनत और लगन से उन्होंने खेती कर वो नाम कमा लिया जिसके बारे में उन्होंने कभी सोचा नहीं था. पार्थीभाई ने आलू का इतना उत्पादन किया कि वह आज 'पोटैटोमैन' के नाम से फेमस हो गए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आज से 18 साल पहले उन्होंने अपनी पुलिस की नौकरी छोड़ी थी और कनाडा की एक मल्टीनेशनल कंपनी के साथ उन्हें एग्रीकल्चर प्रोसेस ट्रेनिंग करने का मौका मिला था.

बिहार की लड़की का कमाल, बनाया बच्चों को पढ़ाने वाला रोबोट

वहीं आज उनकी कंपनी अच्छी गुणवत्ता वाले आलू का उत्पादन करती है. जिसे बड़ी-बड़ी कंपनियों को सप्लाई किया जाता है. इससे कंपनी को काफी मुनाफा होता है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अभी उनके साथ 16 से अधिक लोग काम करते हैं और उनका सालाना टर्नओवर 3.5 करोड़ के आसपास है.

Advertisement
Advertisement