scorecardresearch
 

मुर्दाघरों के बाहर घूमना इस लड़की का 'बिजनेस'

श्रुति रेड्डी ने ऐसा स्‍टार्टअप आरंभ किया है जो लीक से हटकर है. जानिए कौन हैं ये और क्‍या करती हैं...

Advertisement
X
श्रुति रेड्डी
श्रुति रेड्डी

Advertisement

श्रुति रेड्डी पूर्व सॉफ्टवेयर प्रोफेशनल रही हैं और अब अंत्‍येष्टि फ्यूनरल सर्विसेज नाम से स्‍टार्टअप चलाती हैं. श्रुति के अलावा इसमें चार लोग और हैं. इसके तहत वे अंतयेष्टि कार्य से जुड़े सभी सुविधएं उपलब्‍ध कराते हैं.

पढ़ाई में भी अव्‍वल हैं दंगल गर्ल जायरा वसीम

इस तरह के स्‍टार्टअप के बारे में श्रुति बताती हैं, 'जब हमने इसे शुरू करने की योजना बनाई तभी हमारे सामने कई तरह की चुनौतियां आने लगी थीं. जब हम सूचनाएं जुटाने के लिए श्मशान के आसपास घूमते थे तो लोग हमें शक की निगाह से देखते थे. वे समझ नहीं पाते थे कि आखिर हम करना क्‍या चाह रहे हैं.' श्रुति बताती हैं कि उनके माता-पिता भी उन्‍हें ये समझाते थे कि आखिर वे क्‍यों साफ्टेवेयर का काम छोड़कर ये सब करने जा रही हैं.

Advertisement

कितनी पढ़ी-लिखीं है श्रुति
इलेट्रिकल इंजीनियर हैं और ये काम आरंभ करने से पहले नौ साल तक इंजीनियर के तौर पर काम कर चुकी हैं. वे कहती हैं कि जीवन में कुछ अलग करना चाहती थीं, इसलिए नौकरी छोड़कर उन्‍होंने ये करने का फैसला किया.

क्‍या करती हैं
अंत्‍येष्टि फ्यू‍नरल सर्विसेज में वे सभी धर्म-समुदायों के लोगों के लिए फ्यूनरल सर्विस प्रोवाइडर हैं. वे कहती हैं कि उनके दादा जी की मौत के समय उन्‍होंने देखा कि श्‍मशान में काम कितना अव्‍यवस्थित होता है. इसके बाद ही उन्‍होंने ये काम आरंभ करने का मन बनाया.

Advertisement
Advertisement