शिक्षिका के डांटे जाने पर आर्मी स्कूल की एक छात्रा ने जहर खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया. छात्रा को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
छात्रा के पिता यशवीर सूबेदार पद से सेवानिवृत्त होकर नोएडा स्थित गेल कंपनी में कार्यरत हैं. उनकी बेटी नेहा कैंट स्थित आर्मी स्कूल में कक्षा दसवीं की छात्रा है. आरोप है कि स्कूल में कंप्यूटर की शिक्षिका गत कई दिनों से उसे किसी न किसी बात पर डांट रही थीं. सोमवार को शिक्षिका ने उसे फिर डांटा और स्कूल से उसका नाम काटने की चेतावनी दी.
जानकारी के मुताबिक स्कूल से लौटने के बाद वह काफी देर तक गुमसुम रही. रात में उसने जहर खा लिया. छोटे भाई लवनीश ने जब बहन के मुंह से झाग निकलता देखा तो परिजनों को सूचित किया. परिजनों ने छात्रा को सरधना रोड स्थित आशुतोष नर्सिग होम में आईसीयू में भर्ती कराया. उपचार के बाद छात्रा की हालत में सुधार हुआ.
इनपुट: IANS