scorecardresearch
 

स्कॉलरशिप के पैसों से स्टूडेंट्स ने स्कूल में बनवाया टॉयलेट

आजकल जहां बच्‍चे और बड़े अपनी समस्‍याओं में उलझे रहते हैं वहीं दो बच्‍चों ने सभी के सामने ऐसा कारनामा कर दिखाया है, जो चर्चा का विषय बना गया है.

Advertisement
X
students
students

आजकल जहां बच्‍चे और बड़े अपनी समस्‍याओं में उलझे रहते हैं वहीं दो बच्‍चों ने सभी के सामने ऐसा कारनामा कर दिखाया है, जो चर्चा का विषय बना गया है.

Advertisement

सरकार शौचालय बनवाने की मुहिम को लेकर बेहद संजीदा है, लेकिन अब तक लोगों में इसके प्रति जागरुकता पूरी तरह से नहीं आई है. इन सबके बावजूद मध्‍य प्रदेश के एक छोटे से जिले में मिमोना और आमिर खान के बच्‍चों ने अपनी स्‍कॉलरशिप से स्‍कूल में टॉयलेट बनवाने का काम किया है.

कहां से आया आइडिया:
इन दोंनों ही बच्‍चों को टॉयलेट बनवाने का आइडिया स्‍कूल में होने वाली रोज की परेशानियों के चलते आया. इस स्‍कूल में सिर्फ एक टॉयलेट थी, जिसकी वजह से अक्‍सर स्‍टूडेंट्स को लंबी लाइन लगानी पड़ जाती थी. इस समस्‍या से निजात पाने के लिए इन स्‍टूडेंट्स ने खास कदम उठाया है.

इन बच्‍चों ने इस फंड में दो हजार रुपये का योगदान दिया है, जिसे देखते हुए उनके पिता ने 14500 रुपये टॉयलेट बनवाने को दिए हैं. आपको बता दें कि इसके पहले 2011 में मिमोना ने सीएम शिवराज सिंह चौहान को 'मामा जी' से संबोधित करते हुए स्‍कूल की सड़क को बनवाने के लिए लेटर लिखा था.

Advertisement

इस लेटर के जवाब में उन्‍होंने फंड को सेंगशन करने के साथ कहा था कि मैं भांजियों की बात कैसे टाल सकता हूं.

Advertisement
Advertisement