scorecardresearch
 

मां को लिखा- 'मैं अगले जन्म में वापस आउंगा', और लगा ली फांसी

मेडिकल परीक्षा की तैयारी कर रहे सुमेर नाम के स्टूडेंट ने कोटा में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया. इस साल कोटा में आत्महत्या करनेवाले स्टूडेंट की संख्या 29 पहुंच गई है.

Advertisement
X
Suicide
Suicide

Advertisement

कोटा के कोचिंग में इंजीनियरिंग या मेडिकल की तैयारी कर रहे स्टूडेंट के आत्महत्या करने का सिलसिला नहीं रुक रहा है.

24 दिसंबर को भी एक 18 साल के स्टूडेंट ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया. स्टूडेंट का नाम सुमेर राम था और वह नागपुर का रहनेवाला था. सुमरे यहां प्री-मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी कर रहा था. गुरुवार के शाम में वह अपने कमरे में फांसी से लटका हुआ पाया गया था. दो दिन पहले भी किसान के एक बेटे ने इसी तरह कोटा में फांसी लगा लिया था.

सुमेर ने अपने सुसाइड नोट में लिखा है, 'मम्मी, मुझे माफ कर देना, मैं आपको छोड़ कर जा रहा हूं, मैं आपके साथ हमेशा रहूंगा. मुझे याद मत करना. पापा, आपने मेरी पढ़ाई पर काफी खर्चा किया और कभी मुझे इसके लिए प्रताड़ित नहीं किया, आपने मुझे काफी रुपये दिए. भाई, मम्मी का ख्याल रखना, मुझे किसी चीज की जरूरत नहीं है तुमसे, लेकिन कृप्या मम्मी-पापा का ख्याल जरूर रखना. मैं तुम्हारे साथ हमेशा रहना चाहता था लेकिन....मैं अगले जन्म में वापस आउंगा'.

Advertisement

इस साल कोचिंग के इस शहर में कुल 29 स्टूडेंट ने आत्महत्या किया, जिनमें से 17 ऐसे थे जो एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी कर रहे थे. जिले के प्रशासन ने कोचिंग के लिए कई गाइडलाइन जारी किए हैं लेकिन उसका कोई असर फिलहाल नहीं दिख रहा है.

Advertisement
Advertisement