जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) कैंपस में हॉस्टल का मुद्दा एक बार फिर गरमाने लगा है. कैंपस में छात्र राजनीति धीरे-धीरे हॉस्टल के मुद्दे पर बढ़ती नजर आ रही है. सोमवार को छात्र यूनियन ने डीन ऑफ स्टूडेंट ऑफिस के बाहर घेराव करने का पोस्टर जारी किया. इसके बाद काफी संख्या में लेफ्ट समर्थक छात्र DOS (डीन ऑफ स्टूडेंट) के ऑफिस के बाहर जमा होने लगे.
काफी देर तक छात्र डीन ऑफ स्टूडेंट ऑफिस के बाहर डीन को रोककर खड़े रहे और जल्द से जल्द हॉस्टल दिलाने के लिए मांग करते रहे. JNUSU प्रेसिडेंट का आरोप है कि नए बच में लगभग 90 फीसदी छात्रों को हॉस्टल नहीं मिल पाया है, जबकि हॉस्टल की एक बिल्डिंग बनकर तैयार है.
हॉस्टल के मुद्दे पर लेफ्ट समर्थक छात्रों ने दी नई हवा
आरोप है कि उस बिल्डिंग को छात्रों के लिए नहीं खोला जा रहा है. आने वाले कुछ दिनों में कैंपस में छात्र यूनियन के चुनाव होने की संभावना है. लिहाजा छात्रों के बीच में अपनी पकड़ बनाने के लिए और अपनी दावेदारी ज्यादा मजबूत करने के लिए लेफ्ट समर्थक छात्रों ने हॉस्टल के इस मुद्दे को उठाकर कैंपस में राजनीति की एक नई राह दे दी है.
हॉस्टल की मांग को लेकर लड़ाई में हिस्सा लें- आइशी घोष
कैंपस में हॉस्टल की मांग को लेकर जेएनयूएसयू की प्रेसिडेंट आइशी घोष का कहना है कि लगातार प्रदर्शन करेंगे और छात्रों से आव्हान करेंगे कि उनके साथ जुड़ें और हॉस्टल की मांग को लेकर लड़ाई में हिस्सा लें.
(रिपोर्ट- अमरदीप कुमार)