scorecardresearch
 

बोर्ड परीक्षी की कॉपियों में मिल रहे नोट, पास करने की विनती

उत्तर प्रदेश वैसे तो हमेशा सुर्खियों में रहता है. कभी वहां होने वाली गुंडई और फिरौती के लिए तो कभी वहां की परीक्षाओं में होने वाली धांधली के लिए, लेकिन इस बाार खबर कॉपियों के भीतर से आ रही है. जानें क्या है पूरा माजरा?

Advertisement
X
UP Board Copy Checking
UP Board Copy Checking

वैसे तो यह हमारे देश में परीक्षाओं का समय है लेकिन यदि परीक्षाए उत्तर प्रदेश के भीतर हो रही हों तो फिर उसकी बात ही जुदा होती है. पहले परीक्षाओं में हो रही चोरियों की वजह से उत्तर प्रदेश खबरों में रहता है तो परीक्षाओं के बाद चेक हो रही कॉपियां लोगों के चटकारे का विषय होती हैं. इस बीच उत्तर प्रदेश में बोर्ड कॉपियों के जांचने का दौर चल रहा है और उन कॉपियों के भीतर पाये जाने वाले पैसे खबरों के केन्द्र में हैं.

Advertisement

उत्तर प्रदेश के युवाओं की हालत कुछ ऐसी हो गई है कि अब वे नोटों के बदले नंबर खरीदने के जुगाड़ में जी जान से लगे दिखते हैं. यूपी में इन दिनों बोर्ड परीक्षा की कॉपियों को जांचने का काम चल रहा है और इस दौरान कॉपियों के अंदर परीक्षकों को उत्तर तो कम ही मिल रहे हैं लेकिन नोटों की गड्डियां अधिक मिल रही हैं.

50,100 से लेकर 500 तक के नोटों की भरमार है:
बस्ती के जीजीआईसी इंटर कालेज में दसवीं और इंटर क्लास के बोर्ड कापियों को जांचने का कार्य चल रहा है. कॉपियों की जांच के दौरान कन्नौज के बांकेलाल बिहारी इंटर कालेज के दसवीं के छात्रों की कॉपियां जांचते समय अजीबो-गरीब स्थिति पैदा हो गई. जब विवेकानंद नामक एक टीचर को दसवीं की कापियों में 50, 100 से लेकर 500 के नोट मिलने लगे तो वे भी चौंक गए.

Advertisement

गुरु जी की उम्र का दिया जाता है हवाला:
नोटों के साथ स्टूडेंट्स ने कॉपी चेक करने वालों को गुरु जी का सम्बोधन भी लिखा है कि वो उन्हें पास कर दें क्योंकि उनके सामने मजबूरी है. वे बहुत गरीब हैं. तो वहीं किसी छात्र ने लिखा है कि उसने भीख मांगकर नकल कराने के लिये 3 हजार रूपये दिया था फिर भी उसे नकल नहीं करने दिया गया. किसी ने लिखा है कि गुरु जी आपकी उम्र सौ साल हो जाये और आप मुझे पास कर दीजिये. एक छात्र ने लिखा है कि गुरु जी आपके चरण को सादर स्पर्श करता हूँ प्लीज आप मुझे पास कर देना.

छात्रा ने लिखा पास कर दो शादी नहीं हो रही है:
अब यूपी के नौनिहालों के कारनामों की यह स्थिति देखकर कॉपियां जांच करने वाले परीक्षक भी खूब मजे ले रहे हैं. कॉपियो के अंदर नोट रखकर कई छात्रों ने परीक्षकों के सामने असमंजस की स्थिति पैदा कर दी है कि इन बच्चों का आखिर भविष्य क्या होगा. छात्र नंबर पाने के लिये गुरु जी की उम्र बढ़ा रहा हैं, इतना ही नहीं हद तो तब हो गई जब एक छात्रा ने अपनी शादी न होने का हवाला देकर गुरु जी को रिझाने की कोशिश की और कॉपी में लिखा कि पास कर दो गुरु जी कि इसकी वजह से शादी नहीं हो पा रही है.

Advertisement

सपा सरकार में बढ़ी हैं ऐसी हरकतें:
परीक्षकों ने भी माना है कि उत्तर प्रदेश में सपा सरकार आने के बाद ऐसी बातें बढ़ गई है. पिछले सालों की तुलना में इस साल कॉपियों में नोट रखने या फिर गाना व सहानुभूति, जुमले लिखने का प्रचलन काफी बढ़ गया है. ऐसा करके छात्र और छात्रायें खुद अपने भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं और अपने मां बाप को धोखे में रखकर बोर्ड की परीक्षा में पढ़ाई करने के बजाय नोटों का सहारा ले रहे हैं.

सारे पैसे गुरु जी की जेब में जा रहे हैं:
फिलहाल गुरु जी ने इस बाबत कहा कि नोट तो उनकी जेबों में जा रहा है लेकिन नबंर वे ईमानदारी से ही दे रहे है. छात्रों ने जितने सही उत्तर दिये हैं उसे उतना ही नबंर दिया जा रहा है. उन पर नोटों को कोई असर नहीं हो रहा है वे कह रहे हैं कि सबको नम्बर उनके उत्तरों के हिसाब से ही दिए जायेंगे.

Advertisement
Advertisement