scorecardresearch
 

अब स्‍टूडेंट्स को आसानी से नहीं मिलेगा यूके का वीजा

अब यूनाइटेड किंगडम फॉरेन स्टूडेंट्स को वीजा देने में सख्ती से पेश आने वाला है. इस साल नवंबर महीने से इंटरनेशनल स्टूडेंट्स को स्पॉन्सर करने वाली यूनिवर्सिटी और कॉलेजों में नए नियम- कानून लागू हो जाएंगे.

Advertisement
X
symbolic image
symbolic image

अब यूनाइटेड किंगडम फॉरेन स्टूडेंट्स को वीजा देने में सख्ती से पेश आने वाले है. इस साल नवंबर महीने से इंटरनेशनल स्टूडेंट्स को स्पॉन्सर करने वाली यूनिवर्सिटी और कॉलेजों में नए नियम- कानून लागू हो जाएंगे जिससे विदेशी स्टूडेंट्स को वीजा हासिल करने में काफी मुश्किलें उठानी पड़ सकती हैं.

Advertisement

ब्रिटेन सरकार के मुताबिक इमिग्रेशन एक्ट का दुरुपयोग होने की वजह से यह कदम उठाया जा रहा है. होम सेक्रेटरी थेरेसा मे का कहना है, 'इमिग्रेशन सिस्टम ब्रिटिश सिटीजन और योग्य छात्रों का ध्यान में रखकर बनाया गया है. लेकिन हर बार यहां कई ऐसे विदेशी छात्र आते हैं जिनका मकसद सही नहीं होता है. ऐसे छात्रों को देश में रहने का कोई हक नहीं है. इसी वजह से सिस्टम में सख्ती से पेश होने की बात सामने आई है.'

थेरेसा ने इस बात को और स्पष्ट करते हुए कहा, 'इमिग्रेशन सिस्टम का दुष्प्रयोग होने पर हम हमेशा इतनी ही सख्ती से पेश आएंगे और यही वजह है कि नवंबर से स्टूडेंट वीजा मिलना कठिन हो जाएगा.

बताया जा रहा है कि इमिग्रेशन एक्ट में किए गए बदलावों के बाद अगर होम ऑफिस इन संस्थानों में एप्‍लाई करने वाले छात्रों के आवेदन को खारिज करता है तो उस संस्थान का हाइली ट्रस्टेड स्पॉन्सर स्टेटस छीन लिया जाएगा और वे नए विदेशी छात्रों को एडमिशन नहीं दे पाएंगे.

गौरतलब है कि पिछले दो सालों में यूके में विदेशी छात्रों की तादाद कम हुई है और अगर ऐसे में वीजा नियम सख्‍त हो जाएंगे तो यह संख्‍या और कम हो जाएगी. विदेशी स्‍टूडेंट हायर एजुकेशन फंडिग काउंसिल फॉर इंग्लैंड के अनुसार 2010-11 में यहां पढ़ने वाले छात्रों की संख्या 18, 535 थी जो कि 2012-13 में घटकर 10,235 हो गई.

Advertisement

हर साल लंदन में 220 अलग-अलग देशों से 105,000 छात्र पढ़ने आते हैं.

Advertisement
Advertisement