scorecardresearch
 

UPTU में पढ़ सकेंगे देश भर के छात्र

उत्तर प्रदेश टेक्निकल यूनिवर्सिटी (यूपीटीयू) के 700 कॉलेजों में देश भर के छात्र  2015 से दाखिला ले सकेंगे. अब किसी भी राज्य का छात्र यूपी स्टेट एंट्रेंस एग्जाम (एसईई) दे सकता है.

Advertisement
X
symbolic image
symbolic image

उत्तर प्रदेश टेक्निकल यूनिवर्सिटी (यूपीटीयू) के 700 कॉलेजों में देश भर के छात्र  2015 से दाखिला ले सकेंगे. अब किसी भी राज्य का छात्र यूपी स्टेट एंट्रेंस एग्जाम (एसईई) दे सकता है. इसके लिए प्रदेश सरकार डोमिसाइल सिस्टम खत्म करते हुए इसकी अनिवार्यता समाप्त करने जा रही है.

Advertisement

यूपीटीयू नोएडा कैंपस में गुरुवार को प्रदेश के टेक्निकल एजुकेशन मिनिस्टर प्रोफेसर शिवाकांत ओझा ने कहा, 'इंजीनियरिंग की ज्यादा से ज्यादा सीट भरने और तकनीकी शिक्षा व कॉलेजों को प्रमोट करने के लिए डोमिसाइल सिस्टम को खत्म किया जाएगा.'

उन्होंने बताया कि जल्द ही कैबिनेट की बैठक में इस प्रस्ताव को पास कराया जाएगा. दरअसल, अभी तक यूपीटीयू के कॉलेजों में दाखिले के लिए होने वाली एसईई में यूपी डोमिसाइल (निवास) जरूरी है.

मसलन, छात्र का यूपी के स्कूल से 12वीं पास होना या किसी दूसरे राज्य से 12वीं करने की स्थिति में उसके अभिभावक (माता या पिता कोई एक) का यूपी डोमिसाइल सर्टिफिकेट जरूरी है.

इस प्रावधान में यूपी से बाहर के छात्रों को मौका नहीं मिल पाता था. लेकिन अगले सत्र 2015-16 से किसी भी राज्य का छात्र एसईई में शामिल होकर दाखिला ले सकता है.

Advertisement
Advertisement