जामिया मिलिया इस्लामिया की आवासीय कोचिंग अकादमी (RCA) ने मुफ्त में सिविल सर्विस की तैयारी कराने के लिए आवेदन जारी किया है. यहां वे ही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जो अल्पसंख्यक, अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति से आते हैं. महिलाएं भी इसके लिए आवेदन कर सकती हैं.
यहां कुल सीटों की संख्या 200 है. आवेदन करने की अंतिम तारीख 09 सितंबर है. लिखित परीक्षा का आयोजन 20 सितंबर को किया जाएगा. वहीं इसके रिजल्ट की घोषणा 13 अक्टूबर को होगी. लिखित परीक्षा में सफल हुए स्टूडेंट्स को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. इंटरव्यू की तारीख 2 से 6 नवंबर तय की गई है. इंटरव्यू के आधार पर अंतिम रिजल्ट की घोषणा 13 नवंबर को होगी.
जामिया के आवासीय कोचिंग अकादमी के सेंटर फॉर कोचिंग एंड करियर प्लानिंग के अनुसार यहां सिविल परीक्षा के साथ-साथ बीएड, सरकारी नौकरियों, नेट परीक्षा की तैयारियां भी कराई जाती हैं. लिखित परीक्षा यूपीएससी के मॉडल पर ही आयोजित की जाएगी. इसमें सामान्य ज्ञान के साथ-साथ निबंध लिखने के लिए भी कहा जाएगा.
आवेदन करने के लिए लिंक: http://jmi.ac.in/bulletinboard/news-events/latest