पहली बार घर से पढ़ाई करने के लिए बाहर निकले हों और कॉलेज में हॉस्टल नहीं मिलें तो ऐसे में आपको कई परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. घर पर आपकी हर परेशानी का हल भले ही आसानी से आपके घरवाले निकालते आए हों. लेकिन यहां खुद आपके सिवा कोई आपकी मदद करने वाला नहीं मौजूद होगा.
1. सबसे पहले तो खाने की समस्या आती है जिसे हर रोज आपको झेलना पड़ता है. अगर रोजाना बाहर खाने की सोच रहे हैं तो इसे न तो आपका पेट स्वीकार करेगा और न ही आपकी जेब. ऐसे में खाना खुद ही आपको बनाना होगा. फिर अगर आप अच्छे खाने के शौकीन हैं तो इस बात को सिर्फ मन में ही रख सकते हैं कि आपको सिर्फ अच्छा खाना पसंद है.
2. घर पर आपके रहने के लिए स्पेस ज्यादा होता है जबकि बाहर आपको अपने रूममेट के साथ सामंजस्य बिठाना होता है. हो सकता है, आपके और आपके रूम पार्टनर की आपस में अच्छी न बनती हो.
3. घर पर रूमरेंट की कोई टेंशन नहीं होती है, जबकि यहां हर महीने की पहली तारीख को आपका मकान मालिक बिल लेकर तैयार रहता है. समय पर पैसे नहीं देने पर वह आपको काफी सुनाता भी है.
4. यहां आप रात को यह कहकर नहीं सो सकते हैं कि सुबह जल्दी जगा देना. खुद अलार्म लगाएं और जगिए. अगर ऐसा करने में नाकाम रहे तो देर हो जाने पर गुस्सा दूसरों पर करने की गुुंजाइश भी नहीं बचती है.
5. कॉलेज में चाहे आपके कितने ही फ्रेंड्स क्यों न हो लेकिन आप सोशल लाइफ से कट जरूर जाते हैं.
6. पढ़ाई के अलावा बहुत सारा काम आपको करना होता है. अपने कमरे की सफाई और कपड़ों की धुलाई भी खुद ही करनी होती है. अपने पसंदीदा चीजों को खुद ही संभाल कर रखना होता है.
7. घर पर महीने की बजट की कोई टेंशन नहीं होती है, यहां अगर आपका बजट जरा सा भी बिगड़ा तो भूखे रहने की नौबत भी आ सकती है.