डीयू एडमिशन से जु़ड़े हर सवाल का जवाब अब स्टूडेंट्स डीयू रेडियो स्टेशन से हासिल कर सकते हैं. भले ही रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया खत्म हो गई हो लेकिन छात्रों के मन में अभी भी उलझन और कंफ्यूजन जरूर है.
लिहाजा अब स्टूडेंट्स डीयू एडमिशन की पूरी जानकारी डीयू के अपने कम्यूनिटी रेडियो पर भी सुन सकते हैं. खास बात ये हैं कि ये रेडियो स्टेशन कोई प्रोफेशनल नहीं बल्कि खुद डीयू के छात्र चलाते हैं.
डीयू रेडियो का एडमिशन चैनल इसलिए भी खास है क्योंकि ये स्टेशन पूरी तरह स्टूडेंट्स की ओर से चलाया जाता है. यहां कंटेट राइटिंग से लेकर प्रोग्राम डिजाइनिंग, रिकार्डिंग और एडिटिंग तक का जिम्मा छात्रों का है. छात्रों की मानें तो ये स्टेशन उन्हें स्किल डेवलप करने में भी मददगार साबित हो रहा है.
एक वोलेंटियर ने बताया, 'डीयू रेडियो स्टेशन पर डीयू एडमिशन से जुड़े दो खास प्रोग्राम काफी लोकप्रिय हैं. डीयू की हलचल और एडमिशन एक्सप्रेस. ये दोनों प्रोग्राम एक घंटे के होते हैं और इन प्रोग्राम के जरिए डीयू रेडियो स्टेशन छात्रों को एडमिशन के नियम, कट ऑफ, बेस्ट कोर्स और कॉलेज की जानकारी देता है.'