scorecardresearch
 

एक साथ दो डिग्री की पढ़ाई नहीं कर सकते छात्र: UGC

यूजीसी ने कहा है कि छात्रों को एक साथ दो डिग्री की पढ़ाई करने की इजाजत के मुद्दे पर उसे कोई सकारात्मक प्रतिक्रिया नहीं मिली है.

Advertisement
X

Advertisement

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने कहा है कि छात्रों को एक साथ दो डिग्री की पढ़ाई करने की इजाजत देने से संबंधित व‍िशेषज्ञों से राय मांगी गई थी. लेकिन इस पर अब तक कोई सकारात्मक प्रतिक्रिया नहीं मिली है.

अपनी वेबसाइट पर पोस्ट नोटिस में यूजीसी ने कहा कि उसे विधायी परिषदों से टिप्पणी मांगी थी, लेकिन अब तक जो प्रतिक्रिया आई है वह छात्रों को एक साथ दो डिग्री की पढ़ाई करने देने की इजाजत देने के विचार को समर्थन नहीं करती हैं.

यूजीसी की विशेषज्ञ समिति ने दो साल पहले अनुशंसा की थी कि रेगुलर डिग्री पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने वाले छात्रों को साथ ही दूरस्थ शिक्षा के पाठ्यक्रम में दाखिला लेने की इजाजत दी जा सकती है.

Advertisement
Advertisement