ढाबे का खाना कॉलेज लाइफ में सबसे यादगार चीज होती है. सुबह की गर्मागर्म चाय से लेकर देर रात खाने तक सारे लुत्फ ढाबे में लिए जा सकते हैं. इनसे अलावा भी कई ऐसी चीजें हैं जो ढाबे के खाने को लजीज बना देती हैं:
1. ढाबे के खाने का स्वाद भला कोई कैसे भूल सकता है. एक बार जिसने खाया फिर वो दोबारा वहां जाना नहीं भूलता है. हॉस्टल के मेस में मिलने वाली पानी वाली दाल अौर चावल खाने के बाद ढाबे का खाना किसी स्वर्ग से कम नहीं लगता है.
2. नॉनवेज खाने वालो के लिए तो ढाबे से बेहतर कोई और जगह नहीं हो सकती है. यही वो जगह है जहां नॉनवेज के शौकीनों को लजीज खाना उनके बजट में मिल जाता है.
3. खाने से कहीं ज्यादा ढाबे में चलता है दोस्ती-यारी का दौर. खाने के साथ दोस्तों के साथ गप्पे मारने के साथ ही गंभीर विषयों पर यहां घंटों बैठकर आराम से बहस की जा सकती है.
4. खाने के साथ अापके बजट के लिए भी ढाबे का खाना बेस्ट ऑप्शन है.
5. ढाबे का खाना कॉलेज लाइफ में खासतौर से हॉस्टलर्स के लिए पहली पसंद अपनी टाइमिंग की वजह से होता है. देर रात तक खाना ढाबे के अलावा कहीं और मिलना बेहद मुश्किल है.
6. सबसे जरूरी चीज ये कि ढाबे पर थोड़ी जान-पहचान हो जाते ही खाते खुल जाया करते हैं. ऐसे में जब दिल आया खाया-पिया और महीने में एक बार हिसाब-किताब कर लिया.