scorecardresearch
 

57 फीसदी छात्र रोजगार के लिए तैयार नहीं : सर्वे

आधे से अधिक भारतीय छात्रों के पास शिक्षित होने के बावजूद रोजगार के लिए आवश्यक कौशल नहीं है, एक हालिया सर्वे में यह खुलासा हुआ है.

Advertisement
X
Students
Students

आधे से अधिक भारतीय छात्रों के पास शिक्षित होने के बावजूद रोजगार के लिए आवश्यक कौशल नहीं है, एक हालिया सर्वे में यह खुलासा हुआ है.

Advertisement

सर्वे के अनुसार, शिक्षकों ने बताया कि देश में 57 फीसदी छात्र शिक्षित तो हैं लेकिन उनके पास रोजगार के लिए अपेक्षित तैयारी नहीं है. इस सर्वे में यह भी बताया गया है कि 75 फीसदी शिक्षकों ने उद्योगों के समर्थन के साथ स्कूली पाठ्यक्रम को फिर से तैयार करने के लिए कहा.

'द पीयर्सन वॉयस ऑफ टीचर सर्वे ’ में यह भी कहा गया है कि दिल्ली में शिक्षक यह नहीं सोचते कि देश की शिक्षा प्रणाली छात्रों को समग्र शिक्षा मुहैया करा रही है. इसमें कहा गया है 'राजधानी में केवल 46 फीसदी शिक्षकों को लगता है कि शिक्षा प्रणाली समग्र शिक्षा प्रदान कर रही है.' शिक्षा संबंधी पहल करने वाली एक कंपनी ‘पीयर्सन’ की यह सालाना पहल देश के 527 से अधिक शहरों के उच्च शिक्षा संस्थानों एवं स्कूलों के 5,387 शिक्षकों के विचारों का प्रतिनिधित्व करती है. सर्वे इस साल जुलाई और अगस्त के बीच किया गया.

Advertisement

यह सर्वे का तीसरा संस्करण है . सर्वे के अनुसार, 52 फीसदी शिक्षक मानते हैं कि भारत के शिक्षा मूल्याकंन ढांचे में शिक्षकों तथा अभिभावकों के लिए समग्र शिक्षा के संदर्भ में विशिष्ट कार्य बिंदुओं का अभाव है.

सर्वे में कहा गया है कि भारत में मूल्यांकन प्रणाली को लेकर स्कूल स्तर (43 फीसदी) की तुलना में उच्च शिक्षा स्तर (60 फीसदी) पर असंतोष कहीं ज्यादा है. इस सर्वे के मुताबिक, 66 फीसदी से अधिक शिक्षकों ने संस्थानों में कंप्यूटर और इंटरनेट संपर्क के प्रावधान की सिफारिश की. 62 फीसदी शिक्षकों ने कहा कि शिक्षा प्रणाली में आईसीटी के समायोजन के लिए स्मार्ट बोर्ड्स लगाया जाना प्रमुख जरूरत है.

इनपुट: भाषा

Advertisement
Advertisement