देश भर के मदरसों के स्टूडेंट्स अब मेनस्ट्रीम कोर्सेज और पढ़ाई से जुड़ने जा रहे हैं. इस बात की घोषणा जामिया मिलिया इस्लामिया के फाउंडेशन डे के मौके पर की गई.
जामिया मिलिया इस्लामिया के 94 फाउंडेशन डे पर वाइस चांसलर तलत अहमद ने कहा, 'नए कोर्सों की मदद से हम मदरसा स्टूडेंट्स को मेनस्ट्रीम में लाएंगे ताकि वह बीए और बीएससी की डिग्री सीधे हासिल कर सकें.'
उन्होंने कहा कि जामिया 11 नवंबर को अल्पसंख्यक मंत्रालय के साथ एमओयू (MOU) पर हस्ताक्षर करेगा.
आपको बता दें कि जामिया मिलिया इस्लामिया में फाउंडेशन डे का समारोह 31 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस समारोह के साथ खत्म होगा. इस सेंट्रल यूनिवर्सिटी के स्थापना 1920 में हुई थी.