scorecardresearch
 

मदरसों के स्टूडेंट्स अब मेनस्ट्रीम एजुकेशन में: जामिया

देश भर के मदरसों के स्टूडेंट्स अब मेनस्ट्रीम कोर्सेज और पढ़ाई करेंगे. इस बात की घोषणा जामिया मिलिया इस्लामिया के फाउंडेशन डे के मौके पर की गई. इसके लिए जल्द ही जामिया अल्पसंख्यक मंत्रालय से करार करेगा.

Advertisement
X
Jamia Millia Islamia University
Jamia Millia Islamia University

देश भर के मदरसों के स्टूडेंट्स अब मेनस्ट्रीम कोर्सेज और पढ़ाई से जुड़ने जा रहे हैं. इस बात की घोषणा जामिया मिलिया इस्लामिया के फाउंडेशन डे के मौके पर की गई.

Advertisement

जामिया मिलिया इस्लामिया के 94 फाउंडेशन डे पर वाइस चांसलर तलत अहमद ने कहा, 'नए कोर्सों की मदद से हम मदरसा स्टूडेंट्स को मेनस्ट्रीम में लाएंगे ताकि वह बीए और बीएससी की डिग्री सीधे हासिल कर सकें.'

उन्होंने कहा कि जामिया 11 नवंबर को अल्पसंख्यक मंत्रालय के साथ एमओयू (MOU) पर हस्ताक्षर करेगा.

आपको बता दें कि जामिया मिलिया इस्लामिया में फाउंडेशन डे का समारोह 31 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस समारोह के साथ खत्म होगा. इस सेंट्रल यूनिवर्सिटी के स्थापना 1920 में हुई थी.

Advertisement
Advertisement