पश्चिम बंगाल में गुरुवार को कथित तौर पर एक स्टूडेंट के एडमिट कार्ड में स्टूडेंट की फोटो की जगह एक कुत्ते की फोटो होने का मामला सामने आया है.
स्टूडेंट सौम्यदीप महतो पश्चिम बंगाल में पश्चिमी मिदनापुर जिले के गोलतोर गांव का रहने वाला है. सौम्यदीप को 28 जून, 2015 को होने वाले वेस्ट बंगाल स्टेट काउंसिल फॉर वोकेशनल ट्रेनिंग का कॉमन एंट्रेंस टेस्ट देना है.
सौम्यदीप ने बताया, ' मेरी फोटो की जगह कुत्ते की फोटो थी. मुझे डर है कि कुत्ते की फोटो होने के कारण शायद एग्जाम के लिए न बैठने दिया जाए.' सौम्यदीप एक गरीब परिवार से है और गुजारे के लिए गैराज में मकैनिक के तौर पर काम करता है. अब उसे डर है कि इस लापरवाही की वजह से वह एग्जाम नहीं दे पाएगा और उसका एक साल बर्बाद हो जाएगा.