scorecardresearch
 

BHU में छात्र संघ की मांग को लेकर सैकड़ों छात्रों का प्रदर्शन

काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) में छात्र संघ की मांग को लेकर सैकड़ों छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ गुरुवार को जमकर नारेबाजी की. बीएचयू के सिंह द्वार को बंद कर दिया गया.

Advertisement
X
BHU
BHU

काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) में छात्र संघ की मांग को लेकर सैकड़ों छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ गुरुवार को जमकर नारेबाजी की. बीएचयू के सिंह द्वार को बंद कर दिया गया.

Advertisement

हंगामे के बीच वे आगजनी पर उतारू हो गए. छात्रों को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया. छात्रों ने बिरला हॉस्टल के पास खड़े एक मैजिक वाहन को आग के हवाले कर दिया. उपद्रवियों ने इस बीच तीन अन्य गाड़ियों में भी आग लगा दी. बीएचयू सेंट्रल आफिस के पास भी तोड़फोड़ की.

इस दौरान छात्रों ने बीएचयू बंद का आह्वान किया. इसके तहत कई संकायों और विभागों के क्लास जबरन बंद करवा दिए गए. ऐसे में हंगामे को रोकने के लिए पुलिस ने छात्रों पर लाठीचार्ज कर दिया. रबर की गोलियां भी दागी गई. छात्रों को पीट-पीट कर मौके से खदेड़ा गया और मुख्य द्वार को खुलवाया गया. इससे वहां अफरा-तफरी मच गई.

पुलिस ने मामले में दो युवकों को हिरासत में लिया है. मौके पर जिलाधिकारी समेत कई आला अफसर पहुंच चुके हैं.

Advertisement

आपको बता दें कि छात्र संघ की मांग को लेकर बीएचयू के छात्र लगातार आंदोलन कर रहे हैं. हाल ही में केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने आईं थी. बीएचयू छात्रों ने तब उनका रास्ता रोक लिया था. कुछ लड़कियां तो उनकी गाड़ी के आगे लेट गई थी. उन्होंने छात्र संघ चुनाव के संबंध में ईरानी को एक ज्ञापन भी सौंपा था.

छात्रसंघ की मांग को लेकर सोमवार को बीएचयू परिसर में भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन और समाजवादी छात्र सभा के सदस्यों ने छात्र परिषद कार्यालय से हिंदी भवन तक मानव श्रृंखला बनाई थी. मानव श्रृंखला के दौरान छात्र गले में छात्र संघ बहाल करो की तख्तियां टांगे हुए थे.

Advertisement
Advertisement