हजारों स्टूडेंट्स ने मंगलवार को जंतर मंतर पर यूजीसी द्वारा लागू किए जाने वाले च्वाइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम (सीबीसीएस) का विरोध किया.
प्रदर्शन कर रहे स्टूडेंट्स का कहना था कि सरकार सीबीसीएस और सेंट्रल यूनिवर्सिटीज जैसी एंटी स्टूडेंट पॉलिसी लाने की कोशिश कर रही है. सेंट्रल यूनिवर्सिटीज एक्ट का विरोध कर रहे स्टूडेंट्स का कहना था कि इसकी वजह से हर यूनिवर्सिटी को कॉमन एडमिशन, कॉमन सिलेबस को मानना होगा, जिससे सेंट्रल यूनिवर्सिटी जैसे जेएनयू और डीयू की ऑटोनॉमी ही खत्म हो जाएगी.
स्टूडेंट्स का कहना है कि डीयू में पहले ही दो तरह के डिग्री कोर्स चल रहे हैं, जिसके तहत रेगुलर कॉलेजों में सेमेस्टर सिस्टम है, वहीं एसओएल में वार्षिक व्यवस्था है. ऐसे में अगर एक और सिस्टम आता है तो उसे स्वीकार नहीं किया जाएगा.