इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी यानी IIT में अगले साल से 528 सीटें और बढ़ सकती हैं. JAB ने फैसला लिया है कि अगले अकादमिक सेशन से कुल छात्रों की संख्या में 5 प्रतिशत सीटों का इजाफा किया जाएगा.
अगर यह मांग स्वीकार होती है तो अगले साल से 10,572 सीटों को बढ़ाकर 11,100 किया जाएगा. यह फैसला ज्वाइंट एडमिशन बोर्ड (JAB) की मीटिंग में लिया गया है. इस मीटिंग में सभी IIT के चेयरपर्सन मौजूद थे.
IIT में बढ़ेगी विदेशी प्रोफेसर्स की संख्या, सरकार नियमों को करेगी सरल
ये बढ़ी हुई सीटें सभी 23 IIT में होंगी. हालांकि कुछ IIT ने कहा है कि वे तुरंत प्रभाव से अधिक छात्रों को पढ़ाने के लिए तैयार नहीं है. वहीं, हर साल IIT में 10 प्रतिशत और विदेशी छात्रों को दाखिला दिए जाने का फैसला भी JAB ने किया है.
प्रवासियों के लिए दरवाजे खोल रहा IIT...
फिलहाल सरकार से इसके लिए अनुमति मांगी गई है. IIT खड़गपुर के एक अधिकारी ने बताया, 'हमने सरकार के पास यह प्रस्ताव भेज दिया है. अगर यह प्रस्ताव स्वीकार होता है तो हमें सरकारी फंडिंग की आवश्यकता होगी जिससे अधिक क्लासरूम, लेब्रोटरी, होस्टल आदि तैयार किए जा सकें.'