एक तरफ डीयू में दाखिले के लिए रेस पूरे जोरों पर है, तो दूसरी तरफ दूसरी कट-ऑफ आने के बाद बाद तमाम छात्रों ने अपने एडिमशन कैंसिल कराने भी शुरू कर दिए हैं. अब यह छात्र अपने मनपसंद कॉलेज में दाखिला ले रहे हैं, क्योंकि दूसरी कट ऑफ में इन्हें इनकी पसंद का कॉलेज मिल गया है. वहीं डीयू ने साफतौर पर कह दिया है कि अगर किसी छात्र का डबल एडमिशन मिला तो दोनों जगहों से एडमिशन कैंसिल कर दिया जाएगा.
डीयू प्रशासन के मुताबिक कुछ ऐसे मामले सामने आये हैं, जिसमें छात्र एक कॉलेज में एडमिशन कैंसिल कराये बिना ही दूसरे कॉलेज में एडमिशन ले रहे हैं. दरअसल, डीयू के कई कॉलेज ऐसे हैं, जो एडमिशन करते वक्त छात्र के ओरिजनल डॉक्यूमेंट्स जमा नहीं कर रहे हैं. इसमें आईपी कॉलेज, गार्गी, हिंदू, एसपीएम कॉलेज जैसे कई कॉलेज शामिल हैं. नतीजा यह हैं कि इन कॉलेजों में फर्स्ट कट-ऑफ के बाद एडमिशन ले चुके छात्र सेंकड कट-ऑफ में नंबर आने के बाद दूसरे कॉलेज में एडमिशन ले रहे हैं, क्योंकि ओरिजनल डॉक्यूमेंट्स छात्रों के पास ही हैं. दोहरे एडमिशन की इस मुसीबत से निपटने के लिए डीयू प्रशासन ने कॉलेजों को एडमिशन के वक्त ओरिजनल डॉक्यूमेंट्स रखने का आदेश जारी किया है.
डीन, स्टूडेंट वेलफेयर जेएम खुराना ने कहा, 'हमने तमाम कॉलेजों को पत्र लिखा है कि वह ऑरिजनल डॉक्यूमेंट्स जरूर लें. एक बार एडमिशन होने के बाद अगर किसी छात्र का दूसरी कट-ऑफ लिस्ट में नंबर पसंदीदा कॉलेज में आता है, तो छात्र को पहले कॉलेज से एडमिशन कैंसिल कराना जरूरी है. इसके बाद ही वो दूसरे पसंदीदा कॉलेज में एडमिशन ले सकता है, लेकिन कई छात्र ऐसा नहीं कर रहें हैं. हालांकि डीयू प्रशासन ने चेतावनी दी है कि एडमिशन पूरे होने के बाद तमाम दाखिलों की जांच की जायेगी, बाद में अगर दोहरे एडमिशन का मामला सामने आता है तो दोनों कॉलेजों में एडमिशन कैंसिल कर दिये जायेंगे.
बीते दो दिनों में किरोड़ीमल कॉलेज में 200 से ज्यादा छात्र एडमिशन कैंसिल करा चुके हैं. किरोड़ीमल के अलावा दौलतराम कॉलेज, मिरांडा हाउस समेत कई कॉलेजों में एडमिशन कैंसिल करा रहे हैं. इसके अलावा ऑफ कैंपस कॉलेजों में भी एडमिशन कैंसिल कराने का दौर जारी है. इससे छात्रों को तीसरी कट-ऑफ में भी थोड़ी राहत मिलने के आसान बनने लगे हैं.