scorecardresearch
 

आज के दिन फहराया गया पहली बार भारत का झंडा

देश की आजादी के लिए लड़ने वाले आजाद हिंद सेना ने आज ही के दिन पहली बार देश में झंडा फहराया था. जानिये उस ऐतिहासिक दिन के बारे में...

Advertisement
X
subhash chandra bose azad hind fauz
subhash chandra bose azad hind fauz

Advertisement

आजाद हिंद फौज के सदस्यों ने पहली बार देश में साल 1944 को 19 मार्च के दिन झंडा फहराया था.

कर्नल शौकत मलिक ने कुछ मणिपुरी और आजाद हिंद के साथियों की मदद से माइरंग में राष्ट्रीय ध्वज फहराया था.

इस फिल्म के लिए चल गई थीं लाठियां

देश की आजादी के लिए आजाद हिंद फौज का गठन जापान की मदद से सिंगापुर में किया गया था.

'तुम मत आओ, मैं संभाल लूंगा' बोलकर कह गए अलविदा

इस फौज में 85000 सैनिक शामिल थे और कैप्टन लक्ष्मी स्वामीनाथन के नेतृत्व वाली महिला यूनिट भी थी.

आज के दिन मिली थी महात्मा गांधी को सजा

आजाद हिंद फौज एक 'आजाद हिंद रेडियो' का इस्तेमाल करती थी, जो लोगों को आजादी की लड़ाई में शामिल होने के लिए प्रेरित करती थी. इस पर अंग्रेजी, हिंदी, मराठी, बंगाली, पंजाबी, पाष्तू और उर्दू में खबरों का प्रसारण होता था.

Advertisement



Advertisement
Advertisement